कभी किसी से न कहना के तुझसे प्यार नहीं मुझ को
तोडना किसी दिल को .. से अच्छा किसी दिल को बहलाना
दायरों का भी तो कोई दायरा होता होगा
वरना खुशबु का यु बिखर जाना मुश्किल होता .
कभी यु भी तलाशती थी महफ़िल में मुझे उस की आंखे
के जैसे प्यास को किसी दरिया की तलाश है
एक हाथ पकड़ कर होता था कभी पूरी दुनिया का साथ
अब मेरे हाथ को बस हाथो की लकीरों से आस है
वक्त गुजरा करता था कभी बहते हुए दरिया की तरह
आज मेरी फुर्सत के पास भी सिर्फ तेरी ही याद है ..
दायरों का भी दायरा ...वाह
ReplyDeleteवाह वाह अच्छा ही है कि तुकबन्दी से दूर रहे आप कविता सार्थक बनी है ।
ReplyDeleteWah .. dil ko chu gayi kavita...
ReplyDeleteवक्त गुजरा करता था कभी बहते हुए दरिया की तरह
आज मेरी फुर्सत के पास भी सिर्फ तेरी ही याद है ..
waha bhai...sach batu to dil aaj ye kavita padd kar ghabra sa gaya hai...kitna dard hai na tumari iss kavita mein ..sachhi..
ReplyDelete